आखिर ये SP कौन है? अशोक गहलोत के ‘लीक नोट’ पर भाजपा पूछ रही सवाल

After all, who is this SP? BJP asking questions on Ashok Gehlot's 'leaked note'

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुछ ‘सीक्रेट’ नोट्स लीक हो गए हैं। इनकी फोटो गुरुवार को उस समय ली गई, जब वह सोनिया गांधी से मिलने के लिए अपनी कार से जा रहे थे। अब भाजपा यह जानना चाहती है कि ‘एसपी’ कौन है, जिसका नोट में जिक्र किया गया है।

यह फोटो मलयाला मनोरमा के चीफ फोटोग्राफर जे सुरेश ने क्लिक की है। बताया जा रहा है कि इस नोट में गहलोत की ओर से सचिन पायलट को लेकर की गई शिकायतों का जिक्र है।

नोट में सचिन पायलट पर उठाए गए सवाल?
मनोरमा ने दावा किया कि अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले नोट में जो प्वाइंट्स बताए गए हैं, उन्हें आसानी से समझा जा सकता है। इनमें जिन प्वाइंट्स का जिक्र किया गया है, उनमें शामिल हैं- अशोक गहलोत के पास 102 विधायकों का समर्थन है, जबकि सचिन पायलट के पक्ष में 18 विधायक ही हैं। साथ ही भाजपा ने विधायकों को 10-15 करोड़ रुपये देकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की है।
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here