Symptoms Of Dengue: एम्स (AIIMS) के एक पेपर के मुताबिक एडीज मच्छर जुलाई से अक्टूबर के बीच तेजी से पनपते हैं.
डेंगू बुखार उन्हीं में से एक है. यह एक संक्रामक बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. इन दिनों फिर से डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. बरसात और बरसात के बाद के कुछ महीनों में यह तेजी से फैलता है. अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान (AIIMS) के एक पेपर के मुताबिक एडीज मच्छर जुलाई से अक्टूबर के बीच तेजी से पनपता है. इन दिनों बरसात का पानी जगह-जगह इकट्ठा हो जाता है जहां ये वृद्धि करने लगते हैं.
इसमें तेज बुखार और सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है. इसका इलाज अगर सही वक्त पर न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. 1996 में दिल्ली और आस-पास के इलाके में डेंगू बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. एम्स के मुताबिक डेंगू बुखार तीन प्रकार के होते हैं. इन तीनों के लक्षणों को जानना जरूरी है.
साधारण डेंगू बुखार के लक्षण हैं-
- ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना.
- सिर, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना.
- आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने या हिलाने से दर्द और भी बढ़ जाता है.
- अत्यधिक कमजोरी महसूस होना, भूख में बेहद कमी तथा जी मिचलाना.
- मुंह के स्वाद का खराब होना.
- गले में हल्का सा दर्द होना.
- रोगी को बेहद दुखी और बीमार महसूस करना.
- शरीर पर लाल रेशे निकलना.


