त्वचा के क्लींज करने के लिए आप कद्दू और वेनिला के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा को नरिश और मॉश्चराइज रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं इस स्क्रब को बनाने के तरीके के बारे में.
त्वचा के लिए फायदेमंद है कद्दू
कद्दू में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट होते है. ये त्वचा के एक्सफोलिएशन में भी काम करता है. साथ ही इलास्टिसिटी भी बढ़ता है. इसमें विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है जो मुंहासे को दूर करने में मदद करती है. इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन को ग्लोइंग और रेडिएंट बनाने में मदद करता है.
वनिला और कद्दू का स्क्रब
सामग्री
एक कप चीनी
4 टेबलस्पून कद्दू की प्यूरी
2 टेबलस्पून नारियल का तेल
1/4 टीस्पून दालचीनी
1/2 टीस्पून वनिला एक्सट्रेक्ट
एक कंटेनर
स्क्रब बनाने का तरीका
सबसे पहले नारियल के तेल को एक पैन में गर्म कर लें और फिर गैस बंद कर दें.
आप इसे पैन में वैनिला एक्सट्रेट डालें और दोनों को अच्छे से मिला लें.
इसमें कद्दू की प्यूरी डालें और अच्छे से मिला लें.
इस प्यूरी में दालचीनी और चीनी मिलाएं.
अब स्क्रब को एक जार में निकाल कर रख लें.
कद्दू और वनिला स्क्रब का इस्तेमाल
इस स्क्रब को ठंडी जगह पर स्टोर करें. अगर आप इस स्क्रब को फ्रिज में रखती हैं तो इस्तेमाल करने से दो घंटे पहले बाहर निकाल कर रख लें ताकि इसमें मौजूद नारियल का तेल पिघल जाए. इस स्क्रब को अपने हाथों और पैरों में लगाएं. आप चाहे तो इससे मसाज भी कर सकती हैं. आप इस स्क्रब को अपने दोस्तों को भी गिफ्ट कर सकते हैं. हालांकि इस गिफ्ट करते समय ऑरेंज फूड कलर का मिलाएं.


