जालंधर : आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा व जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में तैनात डीसीपी नरेश डोगरा के बीच हुआ विवाद चाहे कल देर शाम खत्म हो गया मगर अंदर ही अंदर अभी दोनो तरफ आग सुलगती देखी जा सकती है इसका असर आज सुबह की पहली किरण निकलने के साथ ही देखने को मिल गया।
आज सुबह ही पुलिस कमिशनर ने डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला पीएपी हैडकर्वाटर कर दिया । शहर में चर्चा है कि इस तबादले के पीछे शास्त्री मार्किट का विवाद ही है जिस कारण डीसीपी नरेश डोगरा को पीएपी भेजा गया।


