जालंधर:- शिव सेना टकसाली ने जालंधर बस स्टैंड में पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में पंजाबी सिंगर जी-खान के पोस्टर फुकते हुए जी-खान हिंदू विरोधी के नारेबाजी की और जी-खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया! जहा पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि पिछले दिनों लुधियाना के जनकपुरी इलाके में श्री गणेश भगवान जी के विसर्जन पर जी खान ने धार्मिक स्टेज पर अश्लील गाने गाते हुए हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया है
हिंदू समाज में जी-खान के खिलाफ बहुत रोष था जिस संबंध में आज जालंधर में शिव सेना टकसाली के चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी ने शिव सैनिक के साथ एसके शर्मा सन्नी उत्तर भारत प्रमुख वा जिला प्रधान राजू पहलवान वा शिव सेना नेता सुभाष महाजन ने जी खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जी खान के पोस्टर जलाए और जी खान मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए जी खान को हिंदू विरोधी बताया।
पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि पंजाबी सिंगर जी खान ने धार्मिक कार्यक्रम में धार्मिक गीत गाने के बजाय अश्लील गीत गाने शुरू कर दिए थे। गणपति विसर्जन के दौरान रखे समारोह में गणपति का गुणगान करने के बजाय जी खान ने पैग मोटे-मोटे ला के हाण दिए, तेरे विच्च वज्जण नूं जी करदा, चोली के पीछे क्या है समेत अन्य गाने पेश किए थे।
इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हिंदू संगठनों में इसके खिलाफ काफी रोष है। जी खान ने धार्मिक कार्यक्रम में अश्लील गीत गाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सुनील कुमार बंटी ने कहा की लुधियाना के जनकपुरी इलाके में करवाए गए समारोह के दौरान पंजाबी सिंगर जी खान ने अश्लील गीत गाए थे, जिसके बाद हिंदू संगठनों में रोष भड़क उठा था ।
पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि आज पुलिस कमिश्नर जालंधर को जी खान के खिलाफ शिकायत दी है और धार्मिक भावनाएं को आहत करने का पर्चा दर्ज करने की मांग की है और अगर यह पर्चा दर्ज ना हुआ तो शिवसेना टकसाली पूरे पंजाब भर में जी खान के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और पंजाब चेयर सुनील कुमार बंटी ने कहा की पंजाबी सिंगर जी-खान का पंजाब भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जहां भी जी-खान के कार्यक्रम होंगे वहां पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे!


