शहीदों को श्रद्धांजलि देने से रोकने व भगत सिंह जी को आतंकवादी कहने वालों का विरोध करने पर शिव सैनिकों को नजरबंद करना निंदनीय : सुनील कुमार बंट

The detention of Shiv Sainiks for preventing them from paying tribute to martyrs and opposing those who called Bhagat Singh ji a terrorist is condemnable: Sunil Kumar Bunty

0

जालंधर :- शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देश अनुसार जो नवाशहर में खटकड़ कलां शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के शहीदी समागम में उनको पुष्पमाला अर्पित करके उनको नमन करके श्रद्धांजलि देने के लिए व सिमरनजीत सिंह मान द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहने के विरोध में रोष प्रदर्शन करने के लिए नवांशहर जाना था।

पंजाब चेयरमैन शिव सेना टकसाली सुनील कुमार बंटी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी को एक दिन पहले ही घर में भारी फोर्स बल के साथ नजरबंद कर दिया गया था और कई जिलों के हमारे शिव सेना टकसाली नेताओं को पुलिस द्वारा घरों में ही नजरबंद कर दिया गया ताकि वह किसी भी कीमत पर नवा शहर में ना पहुंच सके! और जब जालंधर से पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी व पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग) धरमिंदर मिश्रा व शिव सेना नेता सुभाष महाजन जालंधर से रात को ही लुधियाना में रुके थे सुबह होते ही उन्हें नवांशहर खटकड़ कला जाना था लेकिन जालंधर पुलिस प्रशासन द्वारा भारी फोर्स बल के साथ जालंधर से लुधियाना पहुंच कर उन्हें होटल में ही नजर बंद कर दिया गया।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन उन्हें जालंधर में शिव सेना टकसाली दफ्तर कार्यालय ले आए। पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि शिव सेना टकसाली ने नवाशहर में खटकड़ कला शहीदे आजम भगत सिंह जी को पुष्प अर्पित करके उनको नमन करना था व भगत सिंह को आतंकवादी कहने वाले सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना था।

सुनील कुमार बंटी ने कहा की क्या सिमरनजीत सिंह मान के आगे पंजाब पुलिस प्रशासन बेबस हो चुका है अगर ऐसा ही पंजाब में शहीदों को आतंकवादी कहा जाने लगा तो वह दिन दूर नहीं जब सिमरनजीत सिंह मान जैसे कट्टरपंथी पंजाब को फिर से काले दौर की और ले जायेंगे। पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर जल्द सिमरनजीत सिंह मान पर शहीद ए आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहने का पर्चा दर्ज नहीं हुआ तो शिव सेना टकसाली राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी की अगुवाई में पूरे पंजाब में सिमरनजीत सिंह मान के पुतले फुकेगी और जरूरत पड़ी तो सिमरजीत सिंह के घर का घेराव भी किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here