वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक की दो किताबें लोकार्पण

0

जालंधर :  आज पंजाब प्रेस क्लब में पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक जनाब मेहर मलिक की दो किताबें कहानी संग्रहालय ‘भोल्ली दा करवा चौथ पयव ‘पंजेबा’ रिलीज की गई। इस मौके पर प्र. जीसी कैल ने कहा कि आज सामाजिक कुरीतियों के बारे में लिखना समय की मुख्य जरूरत है, मेहर मलिक की तरफ से अपनी दोनों किताबों में बेहतरीन विषयों को पेश किया गया है, जिनमें लोगों को बचा कर उन्हें मेहनतकश जिंदगी की तरफ लेकर जाना मुख्य मकसद है।

एडवोकेट नईम खान ने कहा कि किताब ‘भोल्ली दा करवा चौथ’ में मेहर मलिक की कहानी आज के दौर में खराब हो चुके रिश्ते पर कड़ा प्रहार कर रही है और हमें सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की तरफ लेकर जा रही है। गांव के लड़के अपने आसपास और बहनों जैसी लड़कियों के साथ झूठे लुभावने वादे कर उन्हें लव मैरिज के जाल में फंसा कर अपने अभिभावकों कि समाज में बेइज्जती करवा रहे हैं।

लेखक व शायर सोहन सहजल ने कहा कि वह पिछले कई सालों से लेखक मेहर मलिक को जानते हैं और उनकी हर किताब में सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ जिंदगी के उन पहलुओं को पेश किया जा रहा है जो आम नॉर्मल व्यक्ति से लेकर हाई प्रोफाइल क्लास के लोग महसूस करते हैं। इस मौके पर विशेष रुप से प्रो. जीसी कौल, सोहन सहजल, एडवोकेट नईम खान, मैडम आराधना, गुरदयाल जस्सल, जसपाल सिंह, बलदेव भारद्वाज, आबिद सलमानी, हुकम सिंह उप्पल, मौजूद रहे

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here