जालंधर वार्ड नंबर 69 गांधी कैंप में देखने को मिल रही है। यहां पर कई गलियों में सीवरेज के ब्लाक होने से सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि यह समस्या अब की नहीं बल्कि पिछले छह माह से चली आ रही है। हालांकि इलाके के लोग कई बार पार्षद को शिकायत भी कर चुके हैं, मगर अभी तक सीवरेज की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित होने से वहीं लोग बीमार भी हो रहे हैं। इलाका निवासियों ने मांग की है कि सीवरेज की समस्याओं से उन्हें निजात दिलवाई जाए।
कई बार की शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई :
गांधी कैंप के निवासी सोनू ने कहा की गलियों में सीवरेज ब्लाक होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गलियों में भारी मात्रा में सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित रहता है। लोगों को आने जाने में समस्या भी होती है। इस समस्या संबंधी कई बार नगर निगम को शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस समस्या को जल्द ही खत्म करना चाहिए।
गांधी कैंप निवासी महिला राज रानी बताया कि गलियों में सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित होने पर जो लोग यहां से गुजरते हैं उनका पैर फिसलने से वे गिर भी जाते हैं। कई बार तो स्कूल जाने वाले बच्चे भी गिर जाते हैं। पार्षद को कई बार शिकायत दी है, बस झूठा आश्वासन दे दिया जाता है।कोई कार्रवाई नहीं होती है।
इलाका निवासी महिला गोडो ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित होना कई बीमारियों को दावत देने जैसा है। इस गंदे पानी से इलाका निवासी बीमार हो सकते हैं। इस समस्या को जल्द ठीक करना चाहिए। हालांकि राजनीतिक पार्टी कई विकास संबंधी दावे कर रहे हैं, लेकिन सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल करना चाहिए।
इस संबंध में वार्ड नंबर 69 की मौजूद पार्षद सरफो देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीवरेज ब्लाक की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा। वे जल्द ही नगर निगम के अधिकारी को इस समस्या संबंधी अवगत करवाएंगी।


