जालंधर : त्योहारी सीजन पर अकसर मिलावटी मिठाई की बिक्री की संभावना अधिक रहती है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से दुकानदार अक्सर नकली मिठाई या खोया व सिंथेटिक दूध से बनी मिठाई बेचता पाया जाता है।
शिवसेना समाजवादी पार्टी जालंधर जिले की सारी टीम कि और से सिविल सर्जन जालंधर डॉ रमन कुमार व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीमा के साथ मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने उन मिलावटी मिठाइयों का कारोबार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो पैसों के लालच में आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
पार्टी के पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर ने कहा कि सेहत विभाग की चुप्पी और लापरवाही के कारण कुछ दुकानदार तो मालामाल हो रहे हैं। वे दुकानदार त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को मिठाई के नाम पर जहर बेच रहे हैं।
दीवाली के त्यौहार को लेकर जहां मिलावटी दूध की मिठाइयां बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं पैसों के लालच में आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
वही सिविल सर्जन जालंधर डॉ रमन कुमार ने बताया कि शिव सेना समाजवादी की मांग को मुख्य रखते हुए सेहत विभाग की टीमों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं मिलावटी मिठाइयां और दूध संबंधी जानकारी मिलने पर छापेमारी की जा रही है जिला स्वास्थ्य विभाग का फूड सेफ्टी विंग लगातार दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाए हुए है।


