डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ FIR दर्ज, MLA रमन अरोड़ा के साथ बदसलूकी व आप समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप

FIR registered against DCP Naresh Dogra, accused of misbehaving with MLA Raman Arora and assaulting AAP supporters

0

जालंधरः कुछ दिन पहले शास्त्री मार्किट में दुकानदारों के बीच हुए मामूली विवाद को सुलझाने के लिए मिशन चौक के नजदीक किसी दफ्तर पहुंचे DCP Naresh Dogra व आप विधायक रमन अरोड़ा में विवाद हो गया।

देखते ही देखते रमन अरोड़ा और नरेश डोगरा के बीच तकरार बढ़ती गई और जो ये तकरार आपसी टकराव में बदल गई, विधायक रमन अरोड़ा के समर्थकों और डीसीपी नरेश डोगरा के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई हो गई। जिसमे 3 आप समर्थक बुरी तरह घायल हो गए।

इस सारे मामले में बदसलूकी करने और धक्कामुक्की करने को लेकर जालंधर पुलिस ने डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ धारा 307 सहित SC/ST एक्ट अधीन थाना-6 में FIR-159/22 दर्ज की गई है। आप को बता दे कि होशियारपुर में भी DCP हत्या के प्रयास के एक केस में आरोपी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here