जालंधर : क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। जालंधर में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है पिछले दिनों जुआ सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल लोगों ने कवरेज करने गए पत्रकारों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की।
बता दें कि देर रात पत्रकारों को सूचना मिली थी कि फगवाड़ा गेट के निकट गलियों में हरमिंदर उर्फ मोनू नामक व्यक्ति लम्बे समय से दड़े सट्टे का अवैध कारोबार करता है और बड़े स्तर पर यहां जुआ भी खिलाया जाता है और गरीबो को लालच देकर उनकी जेबें खली की जाती है।
वही मौके पर जब पत्रकारो ने जाकर दुकान की कवरेज शुरु की तो लाटरी स्टाल चालक मोनू ने अपने साथियों सहित पत्रकारों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया व बंधक बनाने की कोशिश तक की और जिस मोबाइल मे कवरेज की वीडियो बनाई थी वो भी छीन कर तोड दिया इस हमले में एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया बल्कि अन्य को भी चोटें लगी मगर जिस किसी तरह पत्रकार अपनी जान बचाकर वहा से निकल गये।
वहीँ इस सारे मामले में CIA 1 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर पहुंच लैपटॉप और फर्जी दड़े सट्टे की पर्ची निकालने वाला प्रिंटर और फर्जी जुआ और दड़े सट्टे लाटरी खिलाकर भोले भाले गरीब लोगो लूटने वाले हरमिंदर उर्फ मोनू सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ परचा दर्ज कर दिया है।


