जालंधर में PPR मॉल के बाहर कार ड्राइवर ने किया हंगामा, DSP की वर्दी पर डाला हाथ, मुकद्दमा दर्ज

Car driver created ruckus outside PPR mall in Jalandhar, put his hand on DSP's uniform, case registered

0

बीती रात शराबी कार चालक ने PPR मॉल के बाहर पुलिस नाके पर कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद शराबी ड्राइवर ने इतना हंगामा किया कि वहां तमाशा देखने वालों का हुजूम लग गया।

कार चालक जिसका नाम अखिल शर्मा बताया जा रहा इस कद्र नशे में चूर था कि वह वहां महिला पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों को भी गालियां निकाल रहा था।

जब उसे पुलिस वाले थाने ले जाने लगे तो उसने आईपीएस अधिकारी डीसीपी जालंधर आदित्य की वर्दी पर हाथ डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने वही उसकी धुनाई की जिसके बाद उसको थाने लेकर गए।

आरोपी अखिल शर्मा पुत्र आदर्श शर्मा निवासी गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू के खिलाफ सरकारी कर्मचारी या अधिकारी से दुर्वयवहार उसे नुकसान पहुंचाने के लिए हमला करने और उसके काम में बाधा पहुंचाने के लिए पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353,186, 332, 333, सार्वजनिक स्थल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, अश्लील गालियां निकालने पर आईपीसी की धारा 294 और सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपना प्रभाव दिखाकर डराने धमकाने के लिए आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here