World wide City Live, जालंधर (आँचल) : जालंधर में सप्ताह के अंतिम दिन यानी कि रविवार को भी ठंडी हवा चलेगी और बारिश के आसार भी बनते हुए नजर आएंगे। जिस वजह से तापमान में बदलाव देखा है। ऐसा मौसम विभाग की तरफ से पूर्व अनुमान जारी किया गया है। जो पूरी तरह से सही रहा तो ठंड भी तेजी से बढ़ने लगेगी।
बीते दिन की बात करें तो मौसम विभाग की तरफ से जारी किया पूर्वानुमान पूरी तरह से सही बैठा है। जिस वजह से अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ-साथ शहर की दूषित हुई हवा में भी सुधार देखा गया है। जो पहले के दिनों में 300 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहने वाला अब 200 एक्यूआइ से भी नीचे आ गया है। हालांकि यह एक्यूआइ सामान्य तो नहीं, मगर ये बड़ी बात है कि खतरे की लाइन पर चलने वाला स्माग सुधर कर नीचे आ गया है।
मौसम विशेषज्ञ डा. दिलजीत सिंह ने कहा कि रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना बन रही है। बारिश होने के बाद मौसम में बड़ी तेजी से बदलाव देखा जा सकेगा। जो होना भी जरूरी है। अन्यथा इसका यूं ही बुरा प्रभाव सभी के स्वास्थ्य पर पड़ेगा


