जालंधर : शिवसेना समाजवादी पार्टी की एक हंगामी बैठक जालंधर गुरु नानक मिशन चौक नजदीक होटल शांग्रिला में हुई जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता व सैकड़ों की तादाद में शिव सैनिक शामिल हुए। इस बैठक में विशेष तौर पर शमिल हुए शिवसेना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज व उप राष्ट्रीय प्रधान रजनीश नीटू का सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में पार्टी का विस्तार करते हुए पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर की अध्यक्षता में कई युवा चेहरे पार्टी में शामिल हुए वही पार्टी अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज ने विकास ठाकुर को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए युवा पंजाब प्रधान के पद पर नियुक्त किया जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताई।
इस मौके नवनियुक्त पदाधिकारी विकास ठाकुर ने शिवसेना समाजवादी की सारी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह शिवसेना समाजवादी की सकारात्मक नीतियों को देखते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी दृढ़ता व इमानदारी से निभाएंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज ने पंजाब के ताजा हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हैं पंजाब में अमृतपाल जैसे देशद्रोही व आतंकवादी गलत बयानबाजी करके युवाओं को गुमराह करके देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे शिवसेना समाजवादी कभी नहीं बर्दाश्त करेगी और ऐसे देशद्रोहियों व गलत बयानबाजी करके पंजाब के भोले भाले लोगों को गुमराह करने वालों के खिलाफ निडरता से अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि पहले ही पंजाब आतंकवाद के उस काले दौर से गुजरा है जिस वक्त असंख्य बेकसूर लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी थी लेकिन अब वह वक्त दोबारा वापिस नहीं आने दिया जाएगा।
भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम पंजाब में दोबारा भिंडरावाला जैसा पैदा नहीं होने देंगे भारत सरकार को अमृतपाल जैसे आतंकी व देशविरोधी सोच रखने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। नहीं तो शिवसेना समाजवादी पार्टी अपने स्तर पर अलग-अलग शहरों में अमृतपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर उसकी गिरफ्तारी कि मांग करेगी।
इस मौके पर पंजाब सेक्रेटरी अश्वनी बंटी, उत्तर भारत प्रमुख मैडम अर्चना जैन, उत्तर भारत चेयरमैन काला बाबा, पंजाब प्रमुख जस्सा अलीपुरिया, मीडिया प्रभारी रोहित दत्ता, सीनियर वाइस प्रधान सरोज पांडे, वाइस प्रधान रोबिन गिल, जिला चेयरमैन सोनू, पंजाब प्रधान राज कुमार अरोड़ा, पंजाब सेक्रेटरी सचिन छाबड़ा, बाबा साईं जी, रवि, मनी अरोड़ा, पवन कुमार टीनू, पूरन सिंह चीमा, अखिलेश, राजेश हैप्पी, अजय चौहान, अशोक कुमार, सुरजीत दिवाली, केवल धीना, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही पार्टी की महिला विंग में से पंजाब वाइस प्रधान रेनू मैडम, सेक्रेटरी बाला मैडम, जसविंदर वैंडल, ईलू देवी, राजकुमारी, अंकिता, हरप्रीत कौर, राजरानी, वंदना, निशा, बिंदु, छबीला देवी, मनजीत कौर, मीनू अरोड़ा, संदीप कौर, रितु भट्टी, सुनीता अरोड़ा, किरण सहित कई अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।


