जालंधर की जसमीत कौर ने सिविल जज कम जुडिशल की परीक्षा में 36 वां रैंक किया हासिल, विधायक रमन अरोड़ा ने दी बधाई

Jasmeet Kaur of Jalandhar secured 36th rank in Civil Judge cum Judicial examination, MLA Raman Arora congratulated

0

जालंधर : कपड़े का कारोबार करने वाले स.परमजीत सिंह की पुत्री जसमीत कौर ने पहले ही अटेम्प्ट में जज की परीक्षा पास कर अपनी शिक्षा और कड़ी मेहनत को साबित किया है। रामा मंडी दकोहा की जसमीत कौर ने जज की परीक्षा पास करके पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।

जज की परीक्षा पास करने पर हलका विधायक रमन अरोड़ा जसमीत कौर को बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान जज जसमीत कौर ने बताया कि उन्होंने हाई सेकेंडरी की शिक्षा एन.सी.मॉडल स्कूल जालंधर कैंट से प्राप्त की, फिर ला की शिक्षा सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर 2019 में पास की है।

सिविल जज कम जुडिशल की परीक्षा में 36 वां रैंक हासिल किया। इस दौरान जसमीत कौर जज बनने पर हलका विधायक रमन अरोड़ा सहित बाबा बुढ़ा जी गुरु द्वारा साहिब में माथा टेकने गए। बाबा बुढ़ा जी गुरु द्वारा साहिब के प्रमुख बाबा भगवंत ने अरदास करके उनको आशीर्वाद दिया।

और हलका विधायक रमन अरोड़ा ने जज बनी जसमीत कौर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भविष्य में आगे बढ़कर वह जनता के लिए इंसाफ की मिसाल बने। इस मौके जसमीत की माता परमजीत कौर, भाई सुखमीत सिंह, हुस्नप्रीत सिंह, बहन करणदीप कौर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here