अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने पटाखा जमाखोरो के खिलाफ प्रशासन को दिया मांगपत्र

0

जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने आज पंजाब प्रधान विनय कपूर की अध्यक्षता में पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, जिला प्रधान मुनीश बाहरी के साथ जालंधर डिप्टी कमिशनर को पटाखा जमा खोरो के खिलाफ एक मांग पत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पटाके बेचने पर रोक लगा दी है |

वही पंजाब में उनकी ही सरकार में जालंधर के अंदरूनी बज़ारो में इतना पटाखा जमा हो चूका है की एक छोटी सी चिंगारी से हजारों घरो की जान जा सकती है लेकिन प्रशासन ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने की बजाए कुम्भकरण की नींद सो रहा है |

कपूर और भारद्वाज ने कहा की जालंधर के कुछ लोगो के पास लाइसेंस है पटाखा बेचने का लेकिन हर साल ये लोग 100 से ऊपर दुकाने लगाकर पटाखे बेचते है और जो पटाखा बच जाता है वो वापिस घरो और गोडाउन में रखा जाता है |इसलिए प्रशासन ऐसे लोगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे |

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here