महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आवारा कुत्ते को खाना खिलाया था. महिला नवी मुंबई के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहती है.
नवी मुंबई के हाउसिंग कॉम्पलेक्स में रहने वाली अंशु सिंह ने बताया कि उन पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अंशु सिंह ने बताया कि रेजिडेंशियल सोसायटी के मैनेजमेंट ने उन पर यह जुर्माना आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर लगाया है. अंशु सिंह जिस सोासइटी में रहती हैं, उस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में 40 से भी ज्यादा इमारते हैं.
सोसाइटी के अंदर खाना खिलाने पर लगा जुर्माना
अंशु सिंह ने बताया कि उन पर रोजाना के हिसाब से 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि हाउसिंग सोसायटी परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाने पर यह जुर्माना लगाने की बात कही गई है. उन्हें बताया गया है कि सोसाइटी के अंदर गंदगी फैलाने की वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि उन पर जुलाई 2021 से अब तक हर रोज के 5000 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने की बात कही गई है.


