Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी

Uttarakhand Bus Accident: Bus full of passengers fell into a ditch in Pauri Garhwal

0

देवभूमि उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 40-50 लोगों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसा पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर हुआ है। सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को ले जा रही एक बस 500 मीटर की खाई में गिर गई है। अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहीं पौड़ी गढ़वाल में हुए बस हादसे को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी कार्यक्रम बुधवार के स्थगित कर दिए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। बस दुर्घटना पर सीएम धामी ने कहा कि दुर्घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण मदद कर रहे हैं।

सीएम ने बताया कि बहुत दुखद घटना है। लगभग 45 लोग बस में सवार थे। बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए। टीमें रवाना कर दी गई है। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें। फिलहाल इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हैं इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here