दुनिया: टोक्यो ओलिंपिक के दूसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारोत्तोलन के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू ने रजत और पहला पदक जीता है।
मीराबाई चानू ने रचा इतिहास
मीराबाई चानू ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारोत्तोलक बन गई हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 202 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता।
पंजाब की सियासत में बड़ा खेल: नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष
भारोत्तोलन में 21 साल का सूखा समाप्त
भारत को 21 साल बाद भारोत्तोलन में पदक मिला है। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश के लिए भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता था।
Silver Medal for for #TeamIndia Saikhom Mirabai Chanu Wins India's First Medal, Settles For Silver In #Weightlifting #Tokyo2020 #Olympics #MirabaiChanu pic.twitter.com/rh4iATzz6t
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 24, 2021
चीनी खिलाड़ी से हारी मीराबाई
चीन के होउ झिउई ने कुल 210 किग्रा स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता। इंडोनेशिया की आयशा विंडी कांतिका ने कुल 194 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
Silver medal! 🥈
After a tough battle, Chanu Saikhom Mirabai finishes in second place in the #Weightlifting women's -49kg and earns the first medal for India at #Tokyo2020@iwfnet @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/zLF5Et6NLC
— Olympics (@Olympics) July 24, 2021
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती. मैं भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरणा देगी।
क्या भारत में पोर्न फिल्में देखना गैरकानूनी है? आप जानते हैं कि क्या सजा दी जा सकती है?


