टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिश खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रैना अब आईपीएल और उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। स्टार खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी दे दी है।
15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट के कुछ ही क्षणों के बाद सुरेश रैना ने भी अपने संन्यास की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी थी।
भारतीय टीम में वापसी की खबरों के बीच रैना ने केवल 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
रिटायरमेंट के बाद वो पिछले साल आईपीएल में जरूर खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। IPL-15 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें टीम से रिलीज कर दिया और फिर मेगा ऑक्शन के दौरान भी वह अनसोल्ड रहे। रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर दिलचस्पी नहीं दिखाई।
अब रैना ने सिर्फ देश-विदेश की टी20 लीग में खेलने का मन बना लिया है। दैनिक जागरण से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ”अभी मैं दो-तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
उत्तर प्रदेश में अब अच्छे लड़के आ गए हैं और उन्होंने टीम को अच्छे से संभाल लिया है। मैं यूपीसीए से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) ले लिया। BCCI सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी इस बारे में सूचित कर दिया। अब मैं बाकी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हूं।”
सुरेश रैना ने ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया। दिग्गज खिलाड़ी ने लिखा,अपने देश और राज्य यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, चेन्नई सुपर किंग्स, यूपीसीए और राजीव शुक्ला सर का धन्यवाद करना चाहूँगा। साथ ही सभी का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।


