रीवा जिले में पुलिस ने 9 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा पकड़ा है.
रीवा : मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है. रीवा जिले में पुलिस ने करोड़ों रुपये का गांजा पकड़ा है. जबकि चार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस गांजा को दूसरे राज्य ले जा रहे थे.
कुरकुरे की आड़ में छिपाया था गांजा
दरअसल रीवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में कुरकुरे की आड़ में गांजा छिपाकर दूसरे राज्य से गांजा ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कंटेनर में छिपाकर बिक्री के लिए लाये जा रहे डेढ़ करोड़ के गांजा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। रेंज आईजी उमेश जोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया था.
यूपी से रीवा आ रहा था गांजा
रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से रीवा लायी जा रही है, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके माध्यम से गांजा को ओवरब्रिज के माध्यम से मऊगंज चौक मोड़ की ओर ले जाया गया. नीचे लाया गया। कंटेनर को पकड़ लिया। कंटेनर के सामने बाइक पर सवार दो आरोपी सवार थे। पुलिस को देख वे भाग गए।
9 क्विंटल से ज्यादा था गांजा
पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे एक केबिन मिला, जिसे कंटेनर की बॉडी को काटकर बनाया गया था. इस केबिन में पुलिस को 18 किलो गांजा से भरे 53 बोरे मिले। इन बोरियों में करीब 9 क्विंटल 52 किलो गांजा पाया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है।
पुलिस ने बताया कि गांजा ला रहे ये बदमाश इतने चालाक थे कि कुरकुरे की आड़ में गांजा ला रहे थे. ताकि वह पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन आरोपी पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जांच में पुलिस से बचने के लिए शव को काटकर एक केबिन में बनाया गया, ताकि उसमें गांजा छिपाया जा सके. फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।


