टेरर फंडिंग और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गुरुवार को ईडी, एनआईए ने पीएफआई (इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के 11 राज्यों के कार्यालयों और नेताओं के आवासों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में पीएफआई के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पीएफआई ने आज केरल में बंद का ऐलान किया है। पूरे प्रदेश में सुबह से ही हड़ताल का असर देखा जा रहा है। राज्य के कई इलाकों में पथराव की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं। कोल्लम जिले के पल्लीमुक्कू में दो बाइक सवार पीएफआई समर्थकों द्वारा दो पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया है।
Two police personnel were attacked by two bike-borne PFI supporters in Pallimukku of Kollam district during Kerala bandh over NIA raids, say police.
— ANI (@ANI) September 23, 2022
बवाल को देखते हुए पुलिस अलर्ट
पूरे प्रदेश में जिस तरह की स्थिति है, उसे देखते हुए केरल पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। केरल पुलिस ने कहा कि उन्होंने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है और जिला पुलिस प्रमुखों को आज केरल बंद के बीच कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की तरफ से यह भी कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि केरल में पीएफआई की तरफ से आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद बुलाया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने बस में की तोड़फोड़
बंद के नाम पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा अलुवा के पास कंपनीपडी में केएसआरटीसी की एक बस में तोड़फोड़ की गई। वहीं, राजधानी तिरुवनंतपुरम में में भी वाहनों पर हमला किया गया। इधर, केएसआरटीसी ने सूचित किया कि वह हमेशा की तरह अपनी सेवाओं का संचालन करेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से केएसआरटीसी ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अस्पतालों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों के लिए विशेष सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी।


