पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की कार्य प्रणाली को लेकर उठे विवाद में आज एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलजार इंदर सिंह चहल ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि चहल पर आरोप था कि उन्होंने कथित तौर पर अपने करीबियों को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य बनाया और इस दौरान उन्होंने पीसीए के संविधान को अनदेखा किया।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले चहल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
आपको बता दें कि गुलजार इंदर सिंह चहल को पीसीए का अध्यक्ष बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था। समय से पहले ही उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ गया है। गुलजार के इस्तीफे पर हरभजन सिंह ने खुशी भी जाहिर की है।
भज्जी ने ट्वीट कर कहा है, “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।” बता दें कि राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बीते दिनों पंजाब के सीएम भगवंत मान से इस मामले की जांच कराने की अपील की थी।


