NCR का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

0

World wide city live : दिल्ली-एनसीआर में शन‍िवार सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना और सर्द हो गया. शुक्रवार को अचानक मौसम के करवट लेने के बाद से राजधानीवास‍ियों को लगातार दूसरे द‍िन गर्मी से राहत म‍िली है. आईएमडी की ओर से भी पूर्वानुमान जताया गया था क‍ि शुक्रवार और शन‍िवार को बार‍िश हो सकती है. इसके बाद से शुक्रवार को सूरज की तप‍िश भी कम रही और द‍िनभर हवाएं चलती रहीं. हवा में ठंडक की वजह से प‍िछले 24 घंटे में दि‍ल्‍ली का अध‍िकतम तापमान 30.4 ड‍िग्री और न्‍यूनतम तापमान 17.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियम र‍िकॉर्ड क‍िया गया.

प‍िछले द‍िनों के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम और न्‍यूनतम दोनों में 2 ड‍िग्री तक की ग‍िरावट दर्ज की गई है. अभी तक अध‍िकतम तापमान 35 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा था. मौसम व‍िभाग ने आज शन‍िवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

एयर क्‍वाल‍िटी इंडेक्‍स के मुताब‍िक द‍िल्‍ली की 6 बजे की सुबह बहुत ही अच्‍छी मानी गई है तो वहीं द‍िन क‍े न‍िकलते और इसके 12 बजे का समय बेहद ही खराब यानी एक्‍यूआई लेवल 389 र‍िकॉर्ड होने की संभावना जताई गई है. जबक‍ि शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक एक्‍यूआई लेवल 345 रहा था जिसके बाद इसके धीरे-धीरे शाम 4 बजे तक घटते हुए 100 होने की उम्‍मीद जताई गई थी.

लेक‍िन आज शन‍िवार की मॉर्न‍िंग बेहद ही अच्‍छी और ताजा महसूस की गई. सुबह 6 बजे एयर क्‍वाल‍िटी लेवल 113 आंका गया जोक‍ि बेस्‍ट माना जा रहा है लेक‍िन इसके द‍िन न‍िकलते और दोपहर तक 389 र‍िकॉर्ड होने की संभावना जताई जोक‍ि बेहद खराब मानी जाती है. यानी द‍िल्‍लीवालों को मौसम साफ रहने और गर्मी से राहत म‍िलने के बावजूद हवा के खराब होने का दंश झेलना पड़ेगा.

अलीपुर एर‍िया में एक्‍यूआई लेवल पीएम10 को 107 र‍िकॉर्ड क‍िया गया जोक‍ि कल 313 था. वहीं पीएम2.5 का स्‍तर 69 रहा जोक‍ि 81 र‍िकॉर्ड क‍िया गया जोक‍ि पूअर कैटेगरी में बना है.

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग की स्‍थानीय वेदर र‍िपोर्ट की माने तो द‍िल्‍ली का मौसम बदला है. 17 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. वहीं, आज शन‍िवार 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बार‍िश आने की संभावना जताई. सुबह के वक्‍त द‍िल्‍ली में बार‍िश भी हुई है ज‍िसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. हवा में ठंडक आने से सर्दी का अहसास हो रहा है.

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here