हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को हुए भूस्खलन के बाद हुए हादसे के बाद मलबे से अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। राहत बचाव दल ने 14 घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है। निगुलसारी के पास चट्टानों के नीचे मलबे में दबे यात्रियों का पता लगाने का काम अब रोक दिया गया है. बचाव अभियान कल सुबह फिर से शुरू होगा।
इससे पहले आज सुबह जब बचाव अभियान शुरू हुआ तो आईटीबीपी बटालियन की टीम ने बस के टुकड़े सड़क से 500 मीटर नीचे मलबे में दबे पाए।
मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
अब खाई में खुदाई करने वाली मशीनरी लगाकर बचाव के लिए रास्ता बनाया जाएगा और बचाव अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि शवों को हाथ से निकालना चुनौतीपूर्ण है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सदन में मृतकों और घायलों की जानकारी दी. उन्होंने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.


