iPhone 14 की नाकामी से ऐपल ने लिया बड़ा सबक, अब आईफोन 15 में मिलेगा ये तगड़ा फीचर

0

World wide city live : ऐपल के आफोन 15 को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन डिवाइस को लेकर नई-नई लीक सामने आ रही हैं. अप तक फोन के स्पेसिपिकेशंस को लेकर भी कई खुलासे हो चुके हैं. इस बीच फोन को लेकर नई जानकारी मिली है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक कंपनी iPhone 15 बेसिक मॉडल में 48MP का कैमरा दे सकती है. इससे यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी और शानदार वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा कंपनी मोबाइल में बेहतर प्रोसेसर भी शामिल कर सकती है.

गौरतलब है कि ऐपल ने अपने यूजर्स को एक ही सीरीज में चुनने के लिए कई वेरिएंट पेश करती आई है. अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में पेश किए गए iPhones के बेस और प्रो स्पेसिफिकेशन भी अलग होते हैं. Apple ने जब पिछले साल iPhone 14 सीरीज जारी की, तो उसने प्रो वेरिएंट में 48MP अल्ट्रा वाइड टेलीफोटो सेंसर पेश किया था, जबकि नॉन-प्रो वेरिएंट में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया था.

अगर रिपोर्ट सच साबित होती है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP वाइड लेंस के साथ तीन-स्टैक्ड रियर कैमरा मिल सकता है. iPhone 14 और iPhone 14 Plus की विफलता के बाद Apple द्वारा यह अपने आप में एक बड़ा अपडेट है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि iPhone 15 Pro Max का नाम बदलकर iPhone 15 Ultra रखा जा सकता है, जो 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगाय यह यूजर्स को अधिक दूरी से iPhone पर ऑप्टिकल जूम इस्तेमाल करने की अनुमति देगा. ट्रेड एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ऐपल आगामी सीरीज में टेलीफोटो लेंस लेकर आएगी जो 3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करती है, जबकि नया पेरिस्कोप लेंस iPhone 15 प्रो मॉडल पर 6x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करेगा.

Type C पोर्ट्स

इससे पहले जानकारी मिली थी कि iPhone 15 सीरीज में Type C पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो लगभग सभी स्मार्टफोन के साथ कंपेटेबल होता है और यह खराब होने पर आसानी से रिपेयर भी कराया जा सकता है. रिपेयर न होने पर इसे सस्ते में खरीदा भी जा सकता है. बता दें कि आईफोन 15 के इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here