नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. इन उड़ानों पर अब 31 अगस्त 2021 तक रोक रहेगी। यानी 31 अगस्त तक भारत से कोई फ्लाइट नहीं जाएगी और न ही किसी दूसरे देश से कोई इंटरनेशनल फ्लाइट भारत आएगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया।
कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इन उड़ानों पर अब 31 अगस्त 2021 तक रोक रहेगी।
इसलिए डीजीसीए ने लिया यह फैसला
डीजीसीए का यह फैसला कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे और कई देशों में डेल्टा वैरिएंट वायरस की मौजूदगी के बाद आया है। आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में डेल्टा आकार के कारण, कई देशों ने अन्य देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों और डीजीसीए द्वारा अधिकृत उड़ानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। हालांकि, चुनिंदा रूटों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
फिर बढ़ाई उड़ानों पर रोक
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि घरेलू उड़ानों को मई 2020 में कुछ शर्तों के साथ बहाल कर दिया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी है। DGCA ने मार्च 2020 से कई बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ाया है। इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर 31 जुलाई, 2021 तक प्रतिबंध लगा दिया गया था।
क्या है एयर बबल सिस्टम
वंदे भारत मिशन के तहत पिछले साल मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं। कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय ‘हवाई बुलबुले’ भी व्यवस्थित किए गए थे। भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ एयर बबल समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत, दोनों देशों की एयरलाइनों की विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोनों देशों के क्षेत्र में उड़ान भर सकती थीं, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर फैलने के कारण इसे कई लोगों ने रोक दिया था। देश।


