भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दिल्ली मे खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे अधिक 49 रन जड़ने का काम किया। भारत ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 105 रन बना लिए।
कप्तान शिखर धवन का बल्ला रहा खामोश
इस सीरीज में कप्तान शिखर धवन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। तीनों ही मुकाबले में वह जल्दी आउट हो गए। महज 100 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तीसरे मैच में भी खराब रही। कप्तान शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। शिखर धवन के बाद पिछले मैच के हीरो ईशान किशन ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अपना कैच थमा बैठे।
श्रेयस अय्यर के लिए शानदार रहा सीरीज
भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज काफी अच्छा गुजरा है। पहले मैच में अय्यर ने अर्धशतक जड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में नाबाद 113 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। तीसरे मैच में भी वह नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। अय्यर के फॉर्म को देखते हुए उन्हें आने वाले समय में और मौके दिए जा सकते हैं।


