Himachal Assembly Elections 2022: आप ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, सभी 68 सीटों के नाम फाइनल

0

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट जारी करते ही आप ने सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

तीसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार देर शाम को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट में 54 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं, पहली लिस्ट में सिर्फ 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी।

तीसरी लिस्ट के मुताबिक भटियात से नरेश कुमार, बैजनाथ से प्रमोद चंद, दरंग से सुनीता ठाकुर, सरकाघाट से धमेश्वर राव, चिंतपूर्णी से राम पॉल, गगरेट से मनोहर डढवाल, पच्छाद से अंकुश चौहान, चौपाल से उदय सिंग्टा, ठियोग से अतर सिंह और कसुम्पटी से डॉ. राजेश चन्ना को टिकट दिया गया है।

12 नवंबर को होगी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होगी। जबकि रिजल्ट 8 नवंबर को घोषित किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। जबकि फॉर्मों की स्क्रूटनी 27 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा उम्मीदवार नॉमिनेशन 29 अक्टूबर तक ले सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो जाएगा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here