मोगा : स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कल मोगा के लोहारा गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में घायल अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल मोगा का दौरा किया. इस अवसर पर श्री सिद्धू ने कहा कि आगामी कोरोना की तीसरी लहर के लिए सभी सिविल अस्पतालों में पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस और सड़क हादसों में सभी घायलों का इलाज पंजाब सरकार द्वारा किया जाएगा, चाहे वे सरकारी अस्पतालों में भर्ती हों या निजी।
इसके बाद जब बलबीर सिंह सिद्धू, डॉ. हरजोत कमल, विधायक दर्शन सिंह बराड़, कुलबीर जीरा कार में सवार होने लगे तो सिविल अस्पताल मोगा में सफाईकर्मी का काम करने वाली महिलाओं ने बलबीर सिंह सिद्धू से अपनी जायज मांगों को लेकर मुलाकात करने की कोशिश की जिन्हे मंत्री के बंदूकधारियों ने रोक दिया और मंत्री जी अपनी कार में बैठ कर चले गए।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब भी किसी मंत्री या किसी वरिष्ठ अधिकारी को आना होता था, तो हमें सुबह-सुबह बुलाया जाता था लेकिन जब हमने एक मंत्री से मिलने की कोशिश की, तो हमें आने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी मांगों को लेकर बलबीर सिद्धू को मांग पत्र सौंपना पड़ा


