World wide city live : पंजाब के पूर्व मंत्री रहे आदेश प्रताप सिंह कैरों के सलाहकार रहे गुरमुख सिंह से विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा व पाकिस्तान निवासी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना भिखीविंड की पुलिस ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा व आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
थाना भिखीविंड की पुलिस को गुरमुख सिंह निवासी बलेर ने दर्ज करवाए अपने बयान में कहा कि वह पहले पंजाब के पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों का राजनीतिक सलाहकार था। कुछ माह पहले पाकिस्तान के निवासी हरविंदर सिंह रिंदा ने उसको व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करते हुए फिरौती मांगी थी। उसने जब फिरौती के पैसे देने से मना किया तब रिंदा ने उसको जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बीते 21 अक्तूबर को विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल की। लंडा ने कहा कि ‘हमने सिर्फ इसलिए फोन किया है कि हम तुम्हें मारने वाले हैं। अब तुम मरने के लिए तैयार रहो।’ इस धमकी के बाद वह काफी परेशान है इसलिए पुलिस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए उसे सुरक्षा प्रदान करे।सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान निवासी हरविंदर सिंह रिंदा की नवम्बर माह में मौत हो चुकी है। एस.पी. विशालजीत सिंह ने कहा कि थाना भिखीविंड के ए.एस.आई. मलविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। तकनीकी माहिरों की मदद से मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।


