Ww City LIve News: राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 रही। फिलहाल अभी तक इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन घबराकर बहुत से लोग घरों से बाहर आ गए। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने अपनी टीमों को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप शाम 6:56 बजे के करीब आया, इसका केंद्र राजस्थान के बीकानेर से 381 किमी उत्तर-पश्चिम में गहराई पर था। तीव्रता कम होने की वजह से अभी तक नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जैसे ही झटके महसूस हुए लोग घरों/इमारतों से निकलकर सड़कों पर आ गए। जिस वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
महीनेभर के अंदर दूसरा झटका आपको बता दें कि इससे पहले 19 नवंबर को राजस्थान के जालोर में भूकंप आया था, जहां दौरान भी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 थी। NCS के मुताबिक जोधपुर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में तड़के 2.26 बजे भूकंप आया, लेकिन किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चला था।


