World wide city live : पंजाब में अमृतपाल के खिलाफ एक्शन के बाद विदेशों में बैठे खालिस्तानियों में बी खलबली मच गई है। विदेशों में बैठे खालिस्तानी अब घटिया हथकंडे अपनाने पर उतारु हो गए हैं। खालिस्तानियों की एक ऐसी ही करतूत अमेरिका में सामने आई है। अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को धमकी भरी फोन काल की है।
खालिस्तानियों ने भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को फोन कर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां निकाली हैं। खालिस्तानियों की ऐसी हरकत के बाद उनकी एक पारिवारिक वकील हरमीत कौर बराड़ ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि वह गंदी-भद्दी शब्दावली का प्रयोग कर गालियां निकाल कर खालिस्तान को हासिल कर लेगें।
बच्चों को घेरने का प्रस्ताव पास
इसी बीच यह भी पता चला है कि खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के दो बच्चों सीरत कौर मान और बेटे दिलशान की घेराबंदी करने की भी योजना बनाई है। बाकायदा अमेरिका के एक गुरुघर में गर्मख्यालियों ने घेराबंदी को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया है। वकील हरमीत कौर बराड़ ने कहा कि ऐसा करने वाले पंथ पर धब्बा हैं।
खालिस्तानियों ने तीन बार की फोन काल
भगवंत मान बेटी सीरत कौर मान को भद्दी शब्दावली का प्रयोग करते हुए एक काल नहीं आई। बल्कि खालिस्तानी समर्थकों ने अलग-अलग नंबरों से तीन बार काल किया। तीनों बार उन्होंने मुख्यमंत्री की बेटी सीरत को भद्दी-भद्दी गालियां निकाली। भगवंत मान की बेटी ने जिन नंबरों से काल आई थी उन्हें फिलहाल ब्लाक कर दिया है।


