CM भगवंत मान बूटामंडी गुरु रविदास धाम में होंगे नतमस्तक

0

World wide city live : जालंधर शहर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है। शहर में आज प्रकाश पर्व को लेकर विशाल शोभायात्राएं अलग-अलग जगहों पर निकाली जाएंगी।लेकिन मुख्य शोभायात्रा बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम से निकलेगी। सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज शहर में आएंगे शोभायात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जालंधर वेस्ट हलके में पड़ते श्री गुरु रविदास धाम (बूटा मंडी) में नतमस्तक होंगे।

गुरु रविदास धाम बूटामंडी शुरू होगी शोभायात्रा

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी से शुरू होगी। शोभायात्रा गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए निकाली जाएगी। यह यात्रा होशियारपुर अड्डा, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी में आकर संपूर्ण होगी।

शहर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

जालंधर शहर में शोभायात्रा के मद्देनजर प्रतापपुरा टर्न, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स अर्बन एस्टेट फेज- II, टी-प्वाइंट , गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के पास, तिलक नगर रोड वडाला पिंड बाग के पास, बूटापिंड टर्न, घास मंडी के पास, मैनब्रो चौक, टर्न बावा शूज फैक्ट्री, माता रानी चौक, बाबरीक चौक, डॉक्टर अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, टर्न अवतार नगर, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, टर्न रेड क्रॉस भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजे कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, सिक्का चौक, पुरूथी अस्पताल, ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरा गेट, टांडा रोड रेलवे गेट, अड्डा होशियारपुर, दोमोरिया पुली, टर्न अवतार हैनरी पेट्रोल पंप, प्रताप बाग के सामने, टी-प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, पीएनबी चौक, टर्न फ्रेंड्स सिनेमा, मोहल्ला मखदूमपुरा फूल चौक, ज्योति चौक, नाज सिनेमा के सामने, टी-पॉइंट शक्ति नगर, जेल चौक, टर्न लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, ग्राऊंड साईदास स्कूल के पास, चौक पीर झंडियां, टी-प्वाइंट बस्ती पीरदाद, वाई-प्वाइंट इवनिंग कॉलेज, टी-प्वाइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चोौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फूटी रोड, बस्ती बावा खेल के पीछे थाना गली, गली सिंह सभा गुरुद्वारा बस्ती गुजां, आदर्श नगर चौक में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here