चंडीगढ़: महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत हरियाणा में लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक अब 23 अगस्त को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
हालांकि रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है। नए नियमों के तहत समय की पाबंदी भी हटा दी गई है। मुख्य सचिव विजय वर्धन ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों और पुलिस महानिदेशक, हरियाणा को आदेश जारी किए हैं.
इससे पहले सरकार ने लॉकडाउन को 9 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। दुकानें, मॉल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल और कॉरपोरेट कार्यालय खोलने के संबंध में छूट जारी रहेगी.


