Ww City Live News : बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के रजवार गांव में मंगलवार की रात को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतक सभी बच्चें एक ही परिवार के हैं।
बताया जा रहा है कि गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान उसके पाइप में लीकेज होने के चलते आग भड़क गई और वो सिलेंडर तक जा पहुंची, जिससे उसमें धमाका हो गया। इस हादसे में घर में मौजूद पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे दो सगे भाइयों अशोक पासवान और प्रकाश पासवान के संतान थे। इस घटना में अशोक पासवान के चार बच्चों की मौत हो गई।
उनकी पहचान अंकुर कुमार ( 10 ), शिवानी कुमारी ( 8 ), सीमा कुमारी ( 8 ) और सोनी कुमारी ( 2 ) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अशोक पासवान की पत्नी सरिता रात का खाना बना रही थी। इस दौरान गैस पाइप में लीकेज होने के चलते आग भड़क गयी और सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की दीवारें हिल गईं। बच्चों के चाचा मंटू पासवान ने बताया कि घटना के वक्त सभी बच्चे खेल रहे थे। सिलेंडर ब्लास्ट के चलते लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और सब वहां घिर गए।
पांच बच्चों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां चीख-पुकार और कोहराम मच गया, जिसके चलते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। उन्होंने शोक में डूबे परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही है।


