‘Aryan Khan consumed charas, Arbaaz Merchant had 6 grams of charas in his shoes’
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपने पंचनामे में कहा है कि आर्यन खान ने स्वीकार कर लिया है कि वह चरस का सवेन करते हैं।
एक अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट को लेकर एनसीबी ने कहा है कि अरबाज मर्चेंट के जूतों में से 6 ग्राम चरस बरामद किए गए। जो लग्जरी क्रूज पर जा रहा था। इंडिया टुडे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पंचनामे के आधार पर ये रिपोर्ट दी है।
मुंबई के समंदर में 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने क्रुज पर रेव पार्टी में छापेमारी कर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के पंचनामे से कई बातों का खुलासा हुआ।


