9.8 करोड़ की कोकीन बरामद, अंडरगारमेंट मे छिपाकर लाया था तस्कर

Cocaine worth 9.8 crores was recovered, smugglers brought it by hiding in the undergarment

0

मुंबई एयरपोर्ट पर से 9.8 करोड़ रुपये की कीमत कोकीन बरामद हुई है। तस्कर बड़े ही शातिर तरीके मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम देने वाला था।

मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची अदीस अबाबा से इथियोपियाई एयरलाइंस की फ्लाइट ET-610 पहुंचे एक पैक में 980 ग्राम कोकीन मिली। पैक को अंडरगारमेंट्स के छिपाकर रखा गया था।

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने अदीस अबाबा से इथियोपियाई एयरलाइंस की फ्लाइट ET-610 से पहुंचे एक पैक्स से 9.8 करोड़ रुपये की कीमत का 980 ग्राम कोकीन जब्त किया।

जिसमें कंट्राबेंड को अंडरगारमेंट्स में छुपाया गया था। पैक्स को जब्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कस्टम विभाग ने अंडरगारमेंट्स में छिपाए गए कुल चार पैक बरामद किए। जिनका कुल मिलाकर वजन 980 ग्राम है।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here