World wide city live : नगर निगम की टीम ने 66 फुटी रोड पर स्थित हवेली में पार्किंग की जमीन किए गए अतिक्रमण को गिरा दिया। यहां पर स्टाल के लिए निर्माण किया था। ऐसे में जेसीबी ने सभी काे गिरा दिया। कार्रवाई से भड़के हवेली के मुलाजिमाें ने सड़क पर विराेध कर निगम टीम के खिलाफ हंगामा किया और एटीपी की गाड़ी के आगे बैठ गए। गुस्साई भीड़ ने पहले गाड़ी की बोनट पर मुक्के मारे, टायरों की हवा निकाल दी, और गाड़ी पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। गाड़ी में बैठीं एटीपी पूजा मान समेत अन्य मुलाजिम सहम गए।
मुलाजिमाें ने एटीपी की गाड़ी का शीशा भी ताेड़ दिया। इसके बाद निगम पुलिस ने मुलाजिमाें काे खदेड़ा और बामुश्किल एटीपी की गाड़ी हंगामे के बीच से निकल सकी। बता दें कि कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम 66 फुट रोड पर स्थित क्यूरो माल की बिल्डिंग में कार्रवाई करने पहुंची थी। हवेली में पार्किंग एरिया में स्टाल बनाए जा रहे थे। साेमवार काे टीम पार्किंग एरिया में बना निर्माण गिराने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची और अवैध निर्माण काे गिरा दिया।
30 मिनट गाड़ी में रहीं, हालात की वीडियो बनाई
66 फीट राेड पर करीब 30 मिनट तक एटीपी गाड़ी में कैद रहीं। निगम पुलिस ने हटाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं हटी। एटीपी ने भी गाड़ी की अंदर से वीडियाे बनाई। माैके पर एमटीपी काे वीडियाे काॅल से अवगत कराया। अंत में गुस्साए निगम पुलिस ने मुलाजिमाें और लेबर काे दाैड़ा दिया। दूसरी तरफ हवेली के वाइस प्रेसिडेंट उमेश ने कहा कि हम लाेगाें ने पीछे पार्किंग बना दी है और निगम ने बिना नाेटिस के हवेली पर कार्रवाई की। ऐसे में अपना घर-रोजगार गिरता देख कर्मियाें ने विराेध जताया।
एटीपी पूजा मान की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी
निगम ने पार्किंग की जमीन पर निर्माण करने पर कार्रवाई की है। एटीपी पूजा मान अपनी पूरी िरपाेर्ट निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश काे दे दी है। इसके बाद ही रिपाेर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। -नीरज भट्टी, एमटीपी, नगर निगम
कई बार भेजे गए थे नोटिस
66 फीट राेड पर सतीश जैन द्वारा पार्किंग क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण काे निगम अधिनियम 1976 के तहत कई बार नाेटिस जारी किए थे। डेमाेलिशन नाेटिस भी जारी किए थे, लेकिन अनाधिकृत बिल्डराें ने इन नाेटिस का पालन नहीं किया। इसलिए बिल्डिंग ब्रांच ने अवैध निर्माण गिरा दिया।


