48 घंटे से पारा 160 से नीचे, पिछले साल सात फरवरी को बनी थी हैट्रिक, अब 43 दिन पहले ही ऐसे हालात

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : सिटी में 48 घंटे से पारा 16 डिग्री से पार नहीं गया है। जब किसी शहर में दिन-रात का टेंपरेचर इस बैंचमार्क पर रहे तो उसे मौसम विभाग सीवियर कोल्ड डे की कैटेगरी में रखता है। पिछले साल ये ट्रेंड 7 फरवरी को दिखा था। जब लगातार 3 दिन पारा कोल्ड डे के ग्राफ में रहा।

इस साल पहले ही ऐसी संभावना बन गई है। पहले जालंधर में बुधवार को रात का पारा 8.5 डिग्री व दिन का 13.2 डिग्री रहा था। अब वीरवार को रात का पारा 8.6 डिग्री व दिन का 12.9 डिग्री रहा है। जालंधर में मौसम की ये मार अगले 3-4 दिन जारी रह सकती है।

सुबह 10 बजे तक हाइवे पर विजिबिलिटी मात्र 30 मीटर तक रही है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के अनुसार पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जोकि सूखी व ठंडी हैं।

जालंधर इनके कारण गहरी धुंध, शीतलहर व कोहरे के प्रकोप में रहेगा। उधर, जालंधर सिटी के लोगों की दिनचर्या भी मौसम के कारण बदल गई है। पुराने बाजार एक घंटा देरी यानी 10 बजे के बाद खुल रहे हैं।

दुकानों का समय बदला, उपकरणों की बिक्री बढ़ी

 

फगवाड़ा गेट में अमित सहगल ने कहा कि पूरा नवंबर व दिसंबर के पहले 15 दिन सर्दी के सामान की बिक्री ठंडी रही। घर के लिए ब्लोअर, हीटर, गीजर, राड आदि की बिक्री सामान्य से भी कम थी। अब ग्राहक बाजार में लौटा है। दूसरी तरफ अटारी बाजार में सुखविंदर सिंह कहते हैं – इस साल तो सेमी विंटर कपड़ों की भी सेल सामान्य से कम रही थी। अब रविवार से लगातार ग्राहक खरीददारी के लिए आ रहे हैं।

हेल्थ : विटामिन सी का सेवन बढ़ाएं

सीनियर फिजिशियन डॉ. संजीव शर्मा कहते हैं कि अपनी खुराक में विटामिन सी का सेवन बढ़ाएं। सूखी खांसी होने पर शहद लें व गुनगुने पानी से गरारे करें। भाप लेकर सोएं। दिल के रोगी भारी भोजन न करें। जरूरत से कम भोजन करें।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here