4 सप्ताह, 4 दुर्घटनाएं; ऐसा रहा वंदे भारत एक्सप्रेस का अक्टूबर का सफर

0

World Wide city live : वंदे भारत एक्सप्रेस, सेमी हाई स्पीड ट्रेन के नाम इस महीने नया ही रिकॉर्ड जुड़ गया है। खबर है कि चार हफ्तों में ट्रेन से जुड़े चार हादसे हुए। इनमें महिला की मौत, गाय-भैंस से टकराना शामिल है। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 15 फरवरी 2019 में हुई थी। उस दौरान ट्रेन के नई दिल्ली-कानपुर-इलाहबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी।

गुजरात के आणंद में महिला की मौत

ताजा मामला गुजरात का है। यहां मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान अहमदाबाद की रहने वाली बीट्रिस आर्चिबाल्ड पीटर के तौर पर हुई है। घटना के वक्त ट्रेन मुंबई मध्य की ओर बढ़ रही थी। पीटर आणंद रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार कर रही थीं।

भैंसों से टकराई रेल

गांधीनगर की ओर बढ़ते हुए ट्रेन भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। वह हादसा गैरतपुर और वातवा रेलवे स्टेशन के बीच हुई था और इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, ट्रेन अपने समय पर मंजिल पर पहुंची थी।

गाय से टकराई

29 अक्टूबर को सुबह करीब 8.30 बजे मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गाय टकरा गई थी। वह घटना गुजरात के वलसाड में अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई थी। 7 अक्टूबर को भी ट्रेन से एक गाय आणंद के पास टकरा गई थी।

पहिया जाम

धनकौर और वैर रेलवे स्टेशन के बीच अक्टूबर में ही पहिया जाम हो गया था। खबरें थी कि ट्रेन को एक कोच में मौजूद ट्रैक्शन मोटर में बीयरिंग डिफेक्ट का सामना करना पड़ा था।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here