जो लोग मुंबई, महाराष्ट्र में नकली टीकाकरण के शिकार थे, उन्हें अब वैक्सीन की मूल खुराक दी जा रही है। बता दें कि 30 मई को कांदिवली पश्चिम की हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी में 390 लोग फर्जी टीकाकरण का शिकार हुए थे. इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों ने वैक्सीन के नाम पर मुंबई के दूसरे इलाकों में लोगों को ठगा था।
कोरोना वैक्सीन के नाम पर हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी के लोगों को ठगों (मुंबई में नकली टीकाकरण) द्वारा खारे पानी का इंजेक्शन दिया गया।
बता दें कि इन लोगों को ठगों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर खारे पानी का इंजेक्शन लगाया था. अब मुंबई में नकली वैक्सीन के शिकार हुए लोगों को अब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। उन्हें बीएमसी और एमैनिटी मार्केट वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन दी जा रही है।
समाज के लोगों ने कोरोना की असली वैक्सीन देने की मांग की थी. अब लंबे इंतजार के बाद शनिवार 24 जुलाई को हीरानंदानी हेरिटेज के लोग सुबह से ही बीएमसी द्वारा एमेनिटी मार्केट वैक्सीनेशन सेंटर में ठीक से रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लेते नजर आए.
मुंबई में 2 हजार से ज्यादा को मिली नकली वैक्सीन
मुंबई में नकली टीकाकरण के कुल 9 मामले सामने आए। फर्जी टीकाकरण मामले में पुलिस ने मुंबई में 2000 से ज्यादा लोगों को नकली वैक्सीन देने वाले मास्टर माइंड और एक डॉक्टर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.


