World wide City Live, होशियारपुर : जालंधर-पठानकोट हाईवे पर जिला होशियारपुर के तहत आते चौलांग में लगे टोल प्लाजा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। यहां पर किसान संगठन और टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी उनके परिवार आमने-सामने हो गए हैं। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची, जिसको लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक किसान आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार टोल प्लाजा बंद करवाने पहुंचे तो कर्मचारी भी सामने आ गए और अॅड़ गए कि टोल बंद नहीं होने देंगे। कर्मचारियों का कहना है कि यदि टोल प्लाजा बंद कर दिया गया तो वह कहां पर जाएंगे। उनके परिवार यहीं से मिलने वाले वेतन से चलते हैं।


