हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची, पढ़े पूरी ख़बर

0

City Live News (ब्यूरो) : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। चुनाव आयोग को सौंपी गई लिस्ट के अनुसार इसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों में दो राज्यों के मुख्यमंत्री राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी शामिल किया है। इसके अलावा आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, हरियाणा से रणदीप सिंह सुरजेवाला भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है।
कांग्रेस ने पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, राजस्थान से सचिन पायलट, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, कर्नल धनीराम शांडिल, प्रताप सिंह बाजवा, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुप्रिया श्रीनेत, आशा कुमारी, सह-प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, गुरकीरत सिंह कोटली,चंद्र कुमार, श्रीनिवास बी वी, कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, विक्रमादित्य सिंह, विनय कुमार, अमरिंद्र सिंह बराड़, मेजर जनरल डीवीएस राणा, अलका लांबा, राजेश लिलोठिया और आचार्य प्रमोद कृष्णम को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है। यह सभी नेता हिमाचल के चुनावी मैदान में उतरेंगे और 31 अक्तूबर से प्रियंका गांधी मंडी से रैलियों की शुरुआत कर रही है। हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खडग़े भी हिमाचल आएंगे। यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने दी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here