हिमाचल प्रदेश में महंगा हुआ घर बनाना, पढ़ें पूरी खबर

0

World wide City Live : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने दस दिन बाद फिर दाम बढ़ा दिए हैं। एसीसी व अंबुजा कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। सोमवार से सीमेंट कंपनियों ने प्रति बैग पांच रुपये कीमत बढ़ा दी। लगभग 10 दिन पहले ही सीमेंट के दाम में तीन रुपये की वृद्धि की गई थी।

कुछ समय से सीमेंट के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार मध्यरात्रि से हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी से जाने वाली सप्लाई के दाम में वृद्धि की गई है। बिलासपुर जिले में दाम कुछ कम बढ़े हैं, जबकि शेष हिमाचल में भाव लगभग मिलता-जुलता है। इतना तय है कि प्रति बैग कम से कम पांच रुपये का असर पड़ा है। एसीसी गोल्ड के दाम 10 रुपये तक बढ़े हैं। इस बारे में किसी कंपनी का अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन डीलर्स ने इसकी पुष्टि की है।

एसीसी और अंबुजा सीमेंट को अब एक ही कंपनी हैंडल करती है। हमीरपुर में एसीसी के बैग का दाम 460 से बढ़कर 465 रुपये हो गया है। अंबुजा ब्रांड का सीमेंट 460 रुपये प्रति बैग हो गया है। एसीसी गोल्ड के दाम में 10 रुपये की वृद्धि की गई है जो अब 520 रुपये में मिल रहा है। अहम बात यह है कि सीमेंट कंपनी हिमाचल में ही प्लांट लगाकर यहीं के लोगों को महंगा सीमेंट बेच रही हैं। आसपास के प्रदेशों में सीमेंट हिमाचल के मुकाबले में कम दाम पर मिलता है। यही नहीं हिमाचल के अन्य राज्यों की सीमा से सटे क्षेत्रों में दाम कम होता है। प्रतिस्पर्धा में कंपनी वहां पर कम दाम पर सीमेंट मुहैया करवा देती है, लेकिन अन्य हिस्सों में ऐसा नहीं होता है।

सीमेंट के मनमाने दाम बढ़ाए जाने का मामला पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी खूब चर्चा में रहता आया है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हो गई है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here