स्‍टार्टअप्‍स के मामले में भारत टॉप 3 देशों में शामिल

0

World wide city live : साइंस कांग्रेस शुरू हो गया है. 108वें साइंस कांग्रेस को औपचारिक रूप से शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज अपना देश भारत स्‍टार्टअप्‍स के मामले में शीर्ष 3 देशों में शामिल है. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये साइंस कांग्रेस में शामिल होते हुए कहा, ‘स्‍टार्टअप्‍स के मामले में भारत आज टॉप 3 देशों में शामिल है. ग्‍लोबल इनोवेशन इंडेक्‍स में साल 2015 तक भारत 130 देशों की सूची में 81वें स्‍थान पर था, लेकिन वर्ष 2022 में हमलोग 40वें स्‍थान पर पहुंच चुके हैं.’

इस साल के इंडियन साइंस कांग्रेस का मुख्य विषय ‘महिला सशक्‍तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, अगले 25 वर्षों में भारत जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. विज्ञान में जोश के साथ जब देश की सेवा का संकल्प जुड़ जाता है तो नतीजे भी अभूतपूर्ण आते हैं. मुझे विश्वास है कि भारत का वैज्ञानिक समुदाय भारत को 21वीं सदी में वह मुकाम हासिल कराएगा जिसका वह हमेशा हकदार रहा है.’ पीएम ने आगे कहा, ’21वीं सदी के आज के भारत में हमारे पास दो चीज़े हैं- पहला डेटा और दूसरा तकनीक. इन दोनों में भारत के विज्ञान को नई बुलंदियों में पहुंचाने की ताकत है. डेटा विश्लेषण का फील्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है.’

‘8 साल में असाधारण काम हुए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास में वैज्ञानिकों की भूमिका काफी अहम है. पिछले 8 साल में कई असाधारण काम हुए हैं. भारत साइंस के क्षेत्र में तेजी से दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का भारत जिस साइंटिफिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है, हम उसके नतीजे भी देख रहे हैं. साइंस के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. साल 2015 तक हम 130 देशों की वैश्विक नवाचार सूचकांक में 81वें नंबर पर थे और 2022 में हम 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं.’

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here