World wide City Live : हाल ही में एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो वीडियो कॉल के जरिए लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए सोनू लंबे समय से जरूरतमंदों की मदद करते हुए आ रहे हैं। वीडियो में सोनू की टीम का एक आदमी नजर आ रहा है, जो कि फोन लेकर लोगों से उनकी बात करवा रहा है। इस दौरान कई लोग सोनू को वीडियो कॉल के जरिए अपनी प्रॉब्लम बताते हैं और वो उनकी हेल्प करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो देख यूजर्स ने लुटाया प्यार
फिल्मी पर्दे पर अक्सर विलन के रोल में दिखने वाले सोनू असल जिंदगी में हजारों लोगों के लिए हीरो बन गए। फैंस ने सोनू के इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा- सरकार का काम तो कोई और कर रहा है, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं सक्सेसफुल होकर सोनू सर की तरह काम करना चाहूंगा।’ ‘एक अन्य यूजर ने लिखा- सोनू भाई आप तो बिल्कुल कमाल हो


