सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ हुआ संपन्न,पढ़े पूरी ख़बर

0

World wide City Live, जालंधर (आँचल) : सप्ताह के पहले दिन उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने छठ व्रत संपन्न किया। इसके लिए तड़के से ही श्रद्धालु शहर में बनाए गए छठ घाटों पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते सभी छठ घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गए। जिस प्रकार अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत की महत्वपूर्ण रस्म अदा की गई थी, ठीक इसी तरह उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत की अंतिम रस्म पूरी की गई।

इस दौरान मां छठी के गीतों से छठ घाट गूंज उठे। छठ व्रत रखने वालों के स्वजनों ने पटाखे फोड़कर तथा छठी मां के गीतों का उच्चारण कर उपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को बधाई देकर छठ व्रत संपन्न होने पर हर्ष जाहिर किया। उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए फोकल प्वाइंट, कपूरथला रोड, अजीत नगर, 120 फुट रोड, लेदर कंपलेक्स व गदाईपुर सहित इलाकों में बने अस्थाई छट घाट सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहे।

रविवार शाम को दिन ढलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में बनाए गए छठ घाटों पर पहुंचने लगी। घाटों पर हर तरफ आस्था की बयार थी। छठी मइया के जयकारे लग रहे थे। सिर पर पूजा सामग्री से भरी डाली (टोकरी) उठाकर छठी मां की महिमा का उच्चारण करते हुए श्रद्धालुओं को इंतजार था केवल सूर्य के अस्त होने का।

परिवार सहित पहुंचे श्रद्धालुओं से देखते ही देखते सभी छठ घाट खचाखच भर गए। महिला श्रद्धालु पानी में खड़े रहकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने में व्यस्त हो गईं तो युवाओं ने पटाखे फोड़, डीजे की धुन पर जमकर डांस किया तथा लोक गीतों का दौर निरंतर चलता रहा।
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here