सिविल अस्पताल में तैनात पुलिस मुलाजिम से हाथापाई करने वाले 2 भाईयों को किया गिरफ्तार व 2 फरार

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : बीते दिनों में सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई करने वाले 2 भाईयों को थाना न:4 की पुलिस ने काबू कर लिया है। हालांकि दो आरोपियों की तालाश जारी है। जानकारी देते हुए थानां न:4 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस में तैनात रविपाल ने पुलिस को दी शिकायत दी थी कि वह ड्यूटी के दौरान सिविल अस्पताल में मौजूद था कि इसी दौरान नशे में धुत कुछ युवक डॉक्टर के कमरे से बाहर निकाला तो वह उसके साथ बहसबाजी करने लगे। बहसबाजी से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गए थे पकड़े गए आरोपियों पर थाना न:4 की पुलिस ने आईपीसी धारा 353, 186, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर रही थी। थानां न:4 के एएसआई सुच्चा सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपी गुरइकबाल सिंह उर्फ गोरा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी लद्देवाली को काबू कर लिया है। पुलिस दोनों भाईयों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि फरार 2 युवकों के बारे में पता लगाया जा सके।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here