World wide city live : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी रविवार को मानसा की दाना मंडी में मनेगी। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में और समय पर पहुंचे। बरसी पर लोगों को आने से रोकने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई भी इसी का हिस्सा है।
बलकौर सिंह ने पंजाब में बन रहे माहौल के पीछे का कारण सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर पहुंचने वाले इकट्ठ को रोकना बताया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों से अपील है कि जिस तरह पंजाब का माहौल बना हुआ है, सिद्धू की बरसी पर होने वाले इकट्ठ को रोकने की कोशिश हो रही हैं। मैं सभी को पंजाब में भाईचारा बनाने की अपील करता हैं। इसके साथ ही समय पर पहुंचने की कोशिश करें।
लॉरेंस का इंटरव्यू भी साजिश
इस अपील से पहले बलकौर सिंह गैंगस्टर लॉरेंस के हुए इंटरव्यू को भी साजिश करार कह चुके हैं। बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के कॉलेज में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सिद्धू की बरसी पास आ रही है। ऐसे में लॉरेंस का इंटरव्यू एक साजिश के तहत किया गया। जिसमें एक गुंडे को हीरो बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर ऐसी वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जो सिद्ध मूसेवाला के खिलाफ हैं।


